बिहार में आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में आज हर पार्टी प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के साथ मैदान पर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में चार ताबड़तोड़ रैलियां हैं. पहले पीएम मोदी का तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम था. लेकिन अब पीएम चार रैलियां करेंगे. सुबह छपरा में 10 बजे, समस्तीपुर में 11:30 बजे, मोतिहारी में 1 बजे और बगहा में 3 बजे प्रधानमंत्री एनडीए के लिए वोट मांगेंगे. देखिए ये रिपोर्ट.