पिछले पंद्रह साल से बिहार में नीतीश की अगुवाई में एनडीए की सरकार चल रही है. इसीलिए इस चुनाव में सत्ता विरोधी हवा की आहट थी लेकिन वो आहट और एनडीए की घबराहट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विश्वास में हवा हो गई कि मैं हूं ना. बिहार में एनडीए की जीत से साफ हो गया कि मोदी है तो मुमकिन है और प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी जीत के राज़ को डिकोड भी कर दिया. देखें सुबह सुबह.