दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के चुनाव के लिए शुक्रवार को फिर बैठक होगी. इसमें हंगामे के आसार हैं. बीजेपी दोबारा चुनाव शुरू करने की मांग कर रही है. आज सुबह 10 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होना है. देखें सुबह की बड़ी खबरें.
Voting for the election of the Standing Committee of the Municipal Corporation of Delhi will resume on Friday. BJP is demanding fresh voting. Watch the big news headlines.