देश की बेटियों ने पहली बार उत्तरी ध्रुव के ऊपर सबसे लंबी उड़ान पूरी करके इतिहास रच दिया. एयर इंडिया की चार महिला पायलटों के इस दल ने सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरी और डायरेक्ट बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आज सुबह करीब 4 बजे लैंड किया. इस उड़ान पर जोया अग्रवाल के साथ कैप्टन तनमई पपागिरी, कैप्टन आकांक्षा सोनावने और कैप्टन शिवानी मन्हास थी.
The daughters of India have created history by completing the longest flight over the North Pole. A group of four Air India women pilots took off from San Francisco and landed at Bengaluru Airport at around 4 am today.