प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज दूसरा दिन है. आज स्टैच्यु ऑफ यूनिटी के करीब पीएम मोदी सी प्लेन सेवा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने जंगल सफारी का तोहफा दिया. इस मौके पर पीएम का प्रकृति के प्रति प्रेम ने दिल जीत लिया. नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान की पक्षीशाला पीएम मोदी पहुंचे तो दिल बाग-बाग हो गया. साफ दिख रहा था कि पक्षियों और कुदरत के प्रति पीएम मोदी का प्रेम कितना अगाढ़ है. देखिए ये रिपोर्ट.