होली के रंग में सराबोर मथुरा-वृंदावन, लोगों ने जमकर रंग उड़ाया. टीम इंडिया पर भी होली का खुमार चढ़ा, चौथे टेस्ट से पहले खिलाड़ी होली के रंग में रंगे. बस में विराट कोहली ,कप्तान रोहित शर्मा डांस करते नजर आए. देश होली के रंग में रंगा, वाराणसी में गंगा घाट पर विदेशियों के साथ स्थानीय भी जमकर झूमे. देखें सुबह सुबह की बड़ी खबरें.
Mathura-Vrindavan is drenched in the colors of Holi. Team India also played Holi, before the fourth test the players were painted in the colors of Holi. At the Ganga Ghat in Varanasi, along with foreigners, the locals played Holi.