मुंबई के स्लम धारावी में एक होजरी दुकानदार की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है. इस शख्स की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं होने से संकट गंभीर हो गया है. इस मामले ने सरकार की नींद उड़ा दी है. बीएमसी ने इस शख्क के परिवार के करीब 10 लोगों को क्वारंटीन किया है. धारावी को एशिया का सबसे बड़ा स्लम माना जाता है. यहां 2.1 किमी. के एरिया में करीब 15 लाख परिवार रहते हैं. इसके अलावा करीब 300 फ्लैट और 90 दुकानों को सील कर दिया गया है. मुंबई में कोरोना के 181 मामले सामने आ चुके हैं. अकेले बुधवार को यहां 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.