लखनऊ पुलिस ने 19 दिसंबर को हिंसा में शामिल 58 लोगों को भरे चौराहे पर बेआबरू कर दिया है. तस्वीरों और नाम पते के साथ इनके बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इन्हें हिंसा के कारण हुए नुकसान की भरपाई का फरमान जारी किया गया है. इस पोस्टर में कई बड़े नाम हैं. जैसे पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी, सामाजिक कार्यकर्ता सदफ जफर, मौलाना सैफ अब्बास और रंगकर्मी दीपक मिश्रा. इन सभी पर लखनऊ में 19 दिसंबर को हिंसा भड़काने का आरोप है. लखनऊ प्रशासन ने इन्हें वसूली का फाइनल नोटिस जारी किया था. अब चौराहे पर इनके पोस्टर लगा दिए हैं.