मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. देर रात मूसलाधार बारिश शुरू हुई और ये सिलसिला अब तक जारी है. हालात ये हैं कि कई इलाकों में जबरदस्त जलजमाव के हालात हैं. लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड, अंधेरी, परेल समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हुई दिखीं. अंधेरी सब-वे भी जलमग्न हो गया था, लिहाज़ा उसे बंद कर दिया गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.