पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ममता बनर्जी को कुछ देर पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज करने का फैसला लिया गया. हालांकि, डॉक्टर्स उन्हें 48 घंटे और निगरानी में रखना चाहते थे. अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद ममता बनर्जी व्हीलचेयर से अस्पताल के बाहर आईं. SSKM अस्पताल ने बयान जारी कहा कि सीएम ममता बनर्जी को 48 घंटे के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रहने को कहा गया था. लेकिन वो डिस्चार्ज होना चाह रही थीं. वह व्हील चेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं. उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं, उसके मुताबिक वो थोड़ा बहुत मूवमेंट कर सकती हैं.