मुंबई में मूसलाधार बारिश जानलेवा होती जा रही है. बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. पूरी रात मुंबई और आस-पास के इलाकों में बारिश हुई. वहीं मलाड इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 13 लोग जख्मी भी हो गए. वहीं मुंबई से सटे कल्याण में नेशनल उर्दू स्कूल की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. सुबह-सुबह में देखें मुंबई से ग्राउंड रिपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण खबरें.
At least 21 people have died due to heavy rain in Maharashtra. Heavy rain led to accidents in Mumbai, Thane and adjoining areas. In Malad slums a wall collapsed in which 12 people died and 13 were injured. The city witnessed massive rainfall in the last 48 hours. Maharashtra government has declared a public holiday on Tuesday. For more details watch this segment of Subha-Subha.