बीती रात मुंबई के गांव देवी इलाके में एक मर्सिडीज जूस की दुकान में जा घुसी. ड्राइवर के मर्सिडीज से कंट्रोल खोने के बाद ये कार सुख सागर नाम की जूस की दुकान में घुस गई. तस्वीरें आपके सामने हैं. आप देख सकते हैं कि मर्सिडीज दुकान के भीतर घुसी हुई है. गनीमत ये रही कि कार दुकान के काउंटर से टकराकर रुक गई. इस हादसे में दुकान के दो कर्मचारियों को चोटें आई हैं.