पाकिस्तान में इमरान खान के एक दांव ने विपक्ष की रणनीति को नाकाम कर दिया. नेशनल एसेंबली भंग कर दी गई. अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. इमरान कथित हार से बच गए. विपक्ष जीत की दहलीज तक पहुंचकर मुंह देखता रह गया. अब मामला वहां की सुप्रीम कोर्ट में है, जहां आज सुनवाई होनी है.पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में आज बेहद अहम सुनवाई होने जा रही है. विपक्ष ने इमरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ऐसे में सवाल है कि आज की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में क्या होने वाला है. देखें रिपोर्ट
A very important hearing is going to be held in the Supreme Court of Pakistan today. The opposition has opened a front against Imran. Knocked on the door of the Supreme Court. In such a situation, the question is what is going to happen in the Supreme Court in today's hearing. View Report