आज पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा है. चुनावी राज्य में इस साल पीएम का ये छठा दौरा है. आज पीएम 10 लेन के बैंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे जो आठ हजार करोड़ की लागत से बना है. शराब घोटाले में ईडी की रिमांड के बीच सिसोदिया ने जेल से चिट्ठी लिखी, कहा मुझे डरा नहीं सकते. देखें सुबह सुबह की बड़ी खबरें.
Today is PM Modi's Karnataka tour. Here he will inaugurate the 10-lane Bangalore-Mysore Expressway, which has been built at a cost of eight thousand crores. Amidst the remand of ED in the liquor scam, Sisodia wrote a letter from jail. Watch the top news of the day.