पीएम मोदी रविवार को तेलंगाना के चुनावी दौरे पर रहेंगे. जहां वे सड़क, रेल, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों को 13 हजार 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. देखें आज सुबह की बड़ी खबरें.
PM Modi will launch several infrastructure projects worth worth Rs 13, 500 crore in Telangana on Sunday. The PM will also lay the foundation stone of many road projects. Watch big news headlines.