प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएम अपने इस दौरे में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और वाराणसी से उज्जैन जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में करीब 6 घंटे बिताएंगे. इस दौरान 1200 करोड़ से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. देखिए सुबह सुबह में पूरी खबर.
Prime Minister Narendra Modi to visit Varanasi today. He will inaugurate over 30 projects. PM will also flag off Maha Kaal Express through video link and unveil a 63 feet tall statue of Pt Deendayal Upadhyaya at Pt Deendayal Upadhyaya Memorial Centre. Watch Subah Subah.