पीएम मोदी अलग-अलग मंचों से किसानों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं लेकिन कांग्रेस किसानों के गुस्से की आग को भुनाने में लगी है. इसी उद्देश्य के साथ प्रियंका गांधी मुजफ्फरनगर की महापंचायत में पहुंची और वहां पीएम मोदी पर करारा वार किया. पीएम मोदी उपाय बता रहे हैं लेकिन विपक्ष को उनका सुझाव रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस लगातार हमलावर है. किसानों के पंचायत में अन्नदाताओं के गुस्से को हवा देने का मौका नहीं गंवा रही है. देखें रिपोर्ट
On one hand, PM Modi is trying to talk to the farmers from every stage, on the other hand, Congress is busy adding fuel to the fire. Priyanka Gandhi reached the Mahapanchayat of Muzaffarnagar and attacked PM Modi.