Russia Ukraine Crisis Updates: अमेरिका इस बात की चेतावनी दे चुका है कि रूस युद्ध के पहले चरण में ही कीव पर हमला करेगा और इसी वजह से कई देशों के दूतावास खाली हो चुके हैं. अमेरिका खुद भी अपने दूतावास को खाली कर चुका है. अपने लोगों को निकलने की हिदायत दे चुका है. भारत ने भी यूक्रेन में बसे भारतीयों को वहां से निकलने की एडवायजरी जारी कर दी है. विशेष विमानों से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी है. इस मामले में भारत भी अपने लोगों को वहां से निकलने के लिए कदम उठा चुका है. भारत साफ कर चुका है कि युद्ध की स्थिति में अपने नागरिकों को बचाना उसकी पहली प्राथमिकता होगी. देखिए ये एपिसोड.
America has already warned that Russia will attack Kyiv in the first phase of the war. After this statement from the USA, the embassies of many countries in Ukraine have been evacuated. America itself has also evacuated its embassy. While on the other hand, India is also preparing to airlift its citizens in Ukraine. Watch.