गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क हादसे में एक बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक पर जाते पति-पत्नी को ज़ोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से दोनों की हालत बेहद गंभीर है. CCTV की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह तेज़ रफ्तार से आ रही 5 सीरीज़ की बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक पर ऐसी ज़ोरदार टक्कर मारी कि ये पति-पत्नी हवा में फुटबॉल की तरह उछल गए. पति तो सड़क पर सामने की ओर तेज़ी से गिरा, लेकिन बाइक पर पीछे बैठी पत्नी पहले हवा में उछली, इसके बाद कार की छत से टकराकर एक बार फिर वो पूरी तरह घूम गईं. अभी दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बीएमडब्ल्यू चला रहा शोरूम का मैकेनिक मौके से फ़रार हो गया है. वडोदरा में हुई ये घटना आंखें खोलने वाली है. क्योंकि आए दिन रफ्तार के इसी कहर से कई लोगों की जान चली जाती है.
A speeding BMW car driven by a showroom mechanic hit a bike borne couple in Vadodra district of Gujarat. The couple got seriously injured and were admitted to a nearby hospital in critical condition. The incident was caught on CCTV camera. In the video, it can be seen how a speeding BMW car rammed into a bike and the couple were thrown off the bike due to the impact of the collision. The driver fled away from the scene. Watch this video to know more.