अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस वे पर आणंद के पास एक ट्रक और कंटेनर की पहले तो भीषण टक्कर हुई फिर देखते ही देखते दोनों में ऐसी आग लगी कि हाईवे पर अफरातफरी मच गई. ये दोनों ट्रक वडोदरा से अहमदाबाद जा रहे थें तभी आणंद के पास ये जबरदस्त हादसा हुआ. गनीमत सिर्फ यही रही कि वक्त रहते दोनों गाडियों पर सवार लोग वहां से सुरक्षित निकल गए. फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग की लपटों पर काबू की कोशिश की लेकिन घंटों बाद उन्हें सफलता मिली। हालांकि तबतक ट्रक और कंटेनर जलकर खाक हो चुके थे.
A massive fire broke out on Ahmedabad Vadodara Expressway after truck collides with container on Wednesday. The incident took place at Wednesday night when both the vehicles were going from Vadodara to Ahmedabad via expressway. The traffic movement at expressway was disrupted for hours. Around three fire tenders reached the spot. Fire has been doused now. No casualty has been reported.