बिहार में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब हैं. अबतक पूरे बिहार में 40 लोगों की मौत की खबर है. राजधानी पटना के इलाके अब भी डूबे हुए हैं. लेकिन जब मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया तो वो बुरी तरह भड़क गए. बिहार की डूबी हुई राजधानी पटना में राहत और बचाव में प्रशासन जुटा हुआ है. लेकिन सवाल अपने जगह कायम हैं. मुख्यमंत्री की झुंझलाहट समझी जा सकती है. लेकिन 14 साल से जिसकी सरकार हो उससे सवाल नहीं पूछे जाएंगे तो किससे पूछे जाएंगे.