बिहार में पिछले कई दिनों से बीएड कॉलेजों में मनमानी और अवैध फीस वसूली के खिलाफ छात्रों का विरोध जारी है. हाजीपुर में कई B.Ed कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का गुस्सा सामने आया. वैशाली के लालगंज में कॉलेज के खिलाफ छात्र सड़क पर धरने पर दिखे तो लालगंज के वेदांता बीएड कॉलेज में छात्राएं कॉलेज में तोड़-फोड़ करती नजर आईं. हंगामा कर रही छात्राओं ने कॉलेज की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और कॉलेज के कमरों में जम कर तोड़फोड़ की. हंगामे के बीच पुलिस पहुंची तो छात्र छात्राओं ने पुलिस के सामने नारेबाजी शुरू कर दी.
Students enrolled in two year bachelor of education (B.Ed) courses with different colleges in Bihar's Hajipur protested in campus against college. The students, agitated over fee hike and other demands. Students said the agitation would continue until their demands were fulfilled. For more details watch this report.