लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे में एक दर्दनाक हादसा होते-होते बच गया. एक तेज रफ्तार से जा रही बाइक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई. बाइक पर पूरा परिवार था. जिसमें एक महिला और बच्चा भी था. बाइक सवार को आग का पता नहीं चला और वो बाइक भगाता रहा. तभी बाइक पर पुलिस की गाड़ी की नजर गई, जिन्होंने बड़ी सूझ-बूझ के साथ बाइक को रुकवाया और परिवार बच गया. इस दौरान बाइक पर पीछे रखा पूरा सामान जल गया. देखें वीडियो.
A family including a kid and a woman narrowly escaped a fatal accident on Lucknow Expressway when the moving motorbike caught fire. The police alerted the family and helped them. The incident was caught on CCTV camera. Watch this video to see the miraculous escape of a family.