ग्रेटर नोएडा में रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिसकर्मी पर आरोप है कि वह हथियारों का सर्टिफिकेट देने के लिए रिश्वत लेता था. हथियारों के लिए प्रमाणपत्र जारी करने के लिए रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थीं. कुछ दिन पहले किसी ने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर एसएसपी ने कार्रवाई की और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर जेल भेज दिया गया.
A policeman has been arrested for taking bribe in Greater Noida. The policeman is charged that he took bribe to give arms certificates. Complaints were received for taking bribe to issue certificates for arms. A few days ago someone made a video that is becoming viral on social media. The SSP took action on viral video and the accused policeman was suspended and sent to jail.