पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान की सीमा पर तनाव लगातार बना हुआ है. इस बार इस तनाव के बीच बीएसएफ ने होली के अवसर पर पाकिस्तान को मिठाई न देने का फैसला किया है. हालांकि सामान्य तौर पर बीएसएफ होली-दिवाली व अन्य त्यौहारों पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया करती थी. लेकिन इस बार ये रस्म नहीं होगी. इस बार सीमा पर चल रहे इस तनाव का इतना असर देखा जा रहा है कि हर महीने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ होने वाली कमाण्डेंट लेवल की बैठक और कंपनी कमाण्डर लेवल की बातचीत भी बंद हो गई है.
Amid all the tension between India and Pakistan after the Pulwama attack, the BSF has decided not to give sweets to Pakistan on the occasion of Holi. Usually, the BSF used to exchange sweets with Pakistan on the occasions of Holi and Diwali, but this time the BSF will not do the same. Watch video.