राजधानी में पुलिस की तमाम कोशिशों और दावों के बावजूद स्नैचिंग रुकने का नाम नहीं ले रही. ऐसी ही एक घटना जनकपुरी के भीड़ भाड़वाले जगह पर हुई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक महिला सड़क किनारे खड़ी है. तभी बाईंक पर सवार 2 युवक आते ही महिला का पर्स छीनते हैं और जैसे भागते हैं महिला घिसटती हुई बाईक सवार के साथ दूर तक गिरती चली जाती है. वहीं दिल्ली के अक्षरधाम फ्लाईओवर पर बीती शाम बेहद दर्दनाक घटना हुई. यहां पर चलती कार में आचानक आग लग गई. जिसमें जलकर दो मासूमों के साथ तीन लोगों की मौत हो गई.
Despite all the police attempts and claims in the capital, the snatching continues unabated.. One such incident happened at the crowded place in Janakpuri. In pictures you can see a woman standing on the side of the road. At that time, two men riding on the bike came they snatch the purse of the woman and run away. In another incident The Akshardham flyover in Delhi witness a very painful incident last evening. Here a car catches a fire. In which three people died.