जिस वक्त पूरी दुनिया मिलकर एक वायरस से लड़ रही है. उस वक्त में भी चीन युद्ध की बात कर रहा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रखने को कह दिया है, वो भी तब जब लद्दाख में सीमा पर चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को ये कहकर खलबली मचा दी कि चीन की सेना सैन्य लड़ाई के लिये तैयार हो जाए. शी जिनपिंग का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब लद्दाख में सीमा पर भारत के साथ तनातनी है. मंगलवार को जहां एक तरफ चीन से सीमा विवाद पर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी रखा. वही बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति ने सेना को तैयार रखने को कहा. एक कार्यक्रम में शी जिनपिंग ने सेना से ताकत बढाने, युद्ध के लिए तैयार रहने और देश की संप्रभूता को बनाए रखने की आवाहन किया. देखें ये रिपोर्ट