पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में दो पड़ोसियों के बीच छोटी सी बात को लेकर बवाल हो गया. तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ मामला थोड़ी ही देर में गाली गलौच पर आ गया और अगल बगल के घरों की महिलाएं आपस में भिड़ गई और एक दूसरे पर जमकर थप्पड़, लात घूंसो और चप्पल बरसाए. इसी दौरान एक युवक डंडा लेकर आता है और वो भी मारपीट में शामिल हो जाता है. अचानक युवक पर चाकू से हमला होता है और वो गंभीर रूप से घायल हो जाता है. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस अब मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है. देखें ये वीडियो.
Clashes broke out between two neighbours over a petty issue in Mayur Vihar area of New Delhi. A boy was seriously injured during the clashes. The incident was caught on CCTV camera. In the video women can be seen thrashing each other with slippers during a brawl. Suddenly, a man with a stick in his hand come and attack the women and later he was stabbed by someone in the crowd. Police have registered a complaint in this connection and probe is underway. Watch this video for more details.