कोरोना के हराने के लिए भारत ने पूरी तरह से कमर कस ली है. देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद 112 तक पहुंच चुकी है. वहीं आज फिर ईरान से 53 भारतीयों को भारत लाया गया है और उन्हें जैसलमेर के आर्मी कैंप में रखा गया है. पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना के मरीजों के मामले भारत में भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 110 से ज्यादा पॉजिटिव केस भारत के अलग-अलग शहरों से आ चुके हैं. सरकार कोरोना को हिंदुस्तान से भगाने के लिए युद्ध स्तर पर लगी है. प्रधानमंज्ञी नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉफेंसिंग के जरिए सार्क देशों से कोरोना को हराने पर चर्चा की. सुबह-सुबह में देखें कोरोना से जुड़ी हर अपडेट.