कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है. भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 60 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 1981 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. वहीं, मिशन वंदे भारत के तहत लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है.