दिल्ली के शाहदरा में पेट्रोल पंप के पास एक युवक से बाइक लूटने की कोशिश की जाती है, लुटेरे के पास पिस्टल है. बाइक सवार करण पेट्रोल पंप के पास आता है, जहां 6-7 लोग खड़े होते हैं. करण उनसे मदद भी मांगता है लेकिन सब भाग खड़े होते हैं. करण अकेला ही बाइक सवार से लड़ता रहा. लुटेरे उससे बाइक की चाबी छीनना चाहते थे, लेकिन आखिर तक वो हार नहीं माना. करण ने लुटेरे के हाथ से पिस्टल छीन ली जिसके बाद लुटेरा भाग गया. देखें- ये पूरा वीडियो.
At a petrol pump in Delhi, Shahdara a man tried to rob a biker Karan. The robber had a pistol. The biker asked for help to the people who were standing there, but they did not help. Karan fought alone with robber. Robbers tried to snatch the keys of the bike, but by the end Karan kept fighting with him. Karan snatched a pistol with the robber hand. See other news also in our programme in Subah Subah