न केवल वाराणसी में, बल्कि पूर्वाचंल के कई जिलों में गंगा अपने रौद्र रूप में और खतरे के निशान को भी पार कर चुकी है. इसके आगे इंसान बेबस हो चुका है. ऐसे में उसने मां गंगा को उसकी आरती से मनाने का मन बनाया है. वाराणसी के पक्के घाटों के डूब जाने के बाद दशाश्वमेध घाट की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती छतों पर हो रही है. देखें वीडियो.