मुंबई में कल शाम से रात तक बारिश के बाद कई इलाकों में आज सुबह फिर जोरदार बारिश हुई है. हालांकि फिलहाल बारिश रुक गई है लेकिन मौसम विभाग ने आज दिनभर बारिश की चेतावनी दी है. सुबह भारी बारिश से हमेशा की तरह गांधी मार्केट में पानी भर गया. अंधेरी से भी जलभराव की खबर है. सड़कों पर पानी भरने से कई इलाकों में ट्रैफिक पर असर दिखाई दे रहा है. बारिश ने एक बार फिर मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है.
Heavy rains in Mumbai made a comeback on Friday. The India Meteorological Department issued a statement saying that Maharashtra is likely to experience heavy to light rains over the weekened. Heavy rains lashed out in Mumbai on Friday.