मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक तांगे ने तेज़ रफ्तार में सड़क पर दौड़ लगा दी. चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें चालक नहीं था बल्कि अकेले घोड़ा ही तांगा लेकर निकल पड़ा. रफ्तार से अपने सफ़र पर निकले तांगे को अपन मंज़िल का पता नहीं है, लेकिन तस्वीरों को देखकर लगता है कि ये घोड़ा पूरी उमंग से अपने सफ़र का मज़ा ले रहा है.देखिए ये वीडियो.
A Horse Cart, in Gwalior, Madhya Pradesh, raced on the road at high speed. The shocking thing is that there was no driver in it, but the horse alone had running with cart. Horse is not aware of his destination, but seeing the video, it seems that this horse is enjoying its journey with full enthusiasm. Watch other news also in Subah Subah