JNU में रविवार को हुए बवाल पर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन कल शाम मुंबई के गेट ऑफ इंडिया में लहराए गए एक पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया. पोस्टर में फ्री कश्मीर का नारा लिखा गया था. मुंबई के सड़कों पर ना केवल कश्मीर का मुद्दा उठा बल्कि अर्बन नक्सल का मामला भी सामने आया. कई पोस्टरों में ABVP को निशाना बनाया गया तो संघ के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई.