लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. 542 सीटों में से अबतक 506 सीटों के नतीजे आ चुके है जिसमें बीजेपी को अकेले 303 सीटों पर जीत मिली है. दिल्ली से मुंबई तक सिर्फ मोदी मोदी की गूंज सुनाई दे रही है. आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने भी बिलुकल ऐसे ही नतीजों का अनुमान लगाया था. 2019 के महासमर में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. सबसे बड़ी जीत पर सबसे बड़ा जश्न चल रहा है. अबकी बार बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. तमाम शहरों में दिवाली का माहौल है... कार्यकर्ताओं में खुशी है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday led his Bharatiya Janata Party to a massive victory for a second term in office. The Bharatiya Janata Party led NDA got an absolute majority bagging 348 seats. Party workers celebrate the historic win. Watch this video.