मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक युवक के साथ बेरहमी का मामला सामने आया है. यहां कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की बेल्ट से जमकर पिटाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक का कसूर ये था कि उसने आरोपियों की मां के खिलाफ कुछ अपशब्द कहा था. वीड़ियो के वायरल होने से पुलिस को इसकी भनक लग चुकी है. पुलिस के मुताबिक अपराधी दहशत फैलाने के मकसद से वीडियो वायरल करते हैं. इससे पहले गुरुवार को राजस्थान में एक दलित युवक के साथ दरिंदगी का वीडियो सामने आया था. पांच से छह लोगों ने मिलकर चोरी के इल्जाम में एक युवक के साथ ना सिर्फ जमकर मारपीट की थी. बल्कि अमानवीय अत्याचार भी किया था.