भगवान के घर में चोरी का एक नया वीडियो सामने आया है. मंदिर में चोरी की ये घटना मध्य प्रदेश के झाबुआ की है. चोर सुबह शनि मंदिर में दाखिल हुआ. चोरी करने से पहले उसने मंदिर की घंटी बजाई, गर्भ गृह में दाखिल हुआ.. इसके बाद वो आभूषणों पर हाथ साफ करना शुरू कर देता है. फिर शनि देव के सिर पर सजे मुकुट को लेकर चुपचाप मंदिर से निकल जाता है. चोरी की इस वारदात का पता मंदिर के पुजारी को तब लगा जब वो आरती के लिए मंदिर पहुंचे. शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया. तब जाकर पुलिस को उस चोर का सुराग मिला. हालांकि चोर अब भी पकड़ से बाहर है.
A new video of theft at temple has viral, this shocking incident happend in Shani Dev temple of Jhabua, Madhya Pradesh. Thief take away jewellery, crown of god and donation box. Incident detected by the temple priest when he reached to temple at the time of Arti. After that priest called the police and investigation is underway. To know more about the incident see video ...