अजब गजब मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात सबसे बुरे हैं. सैलाब की धार में मकान से लेकर दुकान तक सब कुछ बहा जा रहा है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. लेकिन मौसम विभाग अगले 48 घंटे तक कोई राहत की उम्मीद नहीं बंधा रहा. लोगों की जिंदगी पानी-पानी हो गई है. शहर शहर, गांव-गांव, गली-गली सैलाब धावा बोल रहा है. सड़क से लेकर खेत खलिहान तक सब सैलाब की भेंट चढ़ चुका है. गर्दन तक पानी में डूबकर इस पार से उस पार जाने की मजबूरी है.
Parts of western Madhya Pradesh continued to reel under floods caused by incessant rain, officials said on Friday, adding that the death toll has reached 70 in the state. However, the intensity of rain lessened in rest of the state on Friday. According to the officials of the revenue department, 23 people sustained injuries in flood related incidents, as many as 4298 people have been displaced, 214 cattle died and crops in 2368 hectares of land have been damaged.