अमेरिका के टेक्सास के एक मॉल में गोलीबारी से अबतक 20 लोगों की खबर सामने आ रही है. फायरिंग की इस घटना में 24 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक एक शख्स रायफल लेकर मॉल में घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताया है. देखिए सुबह सुबह.
An armed man suddenly opened fire in a mall in Texas, America. At least 20 people killed in mass shooting and more than 24 people have been injured. Security forces have arrested 3 suspects, out one is just 21 years old. Watch Subah Subah.