मुंबई के ट्राइडेंट होटल के बेसमेंट में आग लग गई. आग बेसमेंट में कपड़े की दुकान में लगी. इसलिए तेजी से फैली. आग की वजह का अभी पता नहीं चला है. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आग लगने की खबर रात 11:04 बजे मिली थी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से 11:05 बजे चार फायर इंजन और चार पानी टैंकर और पुलिस दल के साथ हम आग लगने वाली जगह पर पहुंचे और आग बुझाने के काम पर लग गए.
A fire broke out at a high end fashion store on the ground floor of Hotel Trident in Mumbai Marine Drive on Wednesday night. The fire was reported around 11.02 pm and has been doused fire officials said. No injuries have been reported. The fire was mostly caused by a short circuit as all the electrical units are burnt. However, we will know more once we investigate, said fire officer Prakash Nalawade.