सुबह सुबह में बात करेंगे मुंबई की जहां वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर 3 गाड़ियां आपस मे टकरा गईं. हादसे में 1 महिला घायल हो गई जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. बताया जा रहा है कि हादसा देर रात करीब 1 बजे हुआ. इनोवा कार का पिछला चक्का अचानक बाहर निकल गया और कार फ्लाईओवर के बाउंडरी से टकरा गई. तभी इनोवा के पीछे से आ रही दो और कार ने इनोवा में टक्कर मार दी.इनोवा के ड्राइवर का कहना है कि सड़क पर एक गड्डा था, उसमें पड़ने की वजह से ही पिछला पहिया निकला और ये हादसा हो गया.