राजस्थान में सियासी दांव पेंच का दौर जारी है. सचिन पायलट से शुरू हुई जंग अब राज्यपाल कलराज मिश्रा तक पहुंच चुकी है. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कलराज मिश्र के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. जो अब राष्ट्रीय स्तर पर राज्यपाल के साथ बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. गहलोत विधानसभा सत्र बुलाने पर अड़े हुए हैं तो वहीं राज्यपाल कोविड और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर सत्र बुलाने के मूड में नहीं हैं. देखें वीडियो.