रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीती रात फ्रांस से स्वदेश लौट आए है. दिल्ली पहुंचते ही राजनाथ ने राफेल पूजा की आलोचना करने वाले विरोधियों पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि मैंने वही किया, जो मुझे सही लगा. यह हमारी आस्था है कि कोई महाशक्ति है और मैं इस पर बचपन से भरोसा करता रहा हूं. फ्रांस में रक्षा मंत्री ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खेप का पहला विमान रिसीव किया था. उन्होंने वहां राफेल में उड़ान भी भरी थी. लेकिन राफेल पर ऊं लिखने, नारियल चढ़ाने और राफेल के पहिये के नीचे नींबू रखवाने की वजह से वो विरोधियों की आलोचना के पात्र बन गए.