तेलंगाना के मेडक में ऐसा हादसा हुआ है जिसे देखकर आप यही कहेंगे कि जरा सी लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है. यहां सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. हादसा कुछ इस तरह हुआ जिसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. सड़क पर बाइक से आ रहे लोगों की टक्कर एक पिकअप वैन के अचानक खुले दरवाजे से हुई, जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गए और उन्हें पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला. बाइक पर सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सफर कर रही महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. ये हादसा स्थानीय पुलिस स्टेशन के पास ही हुआ. पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
A minor negligence can kill anyone, we will show you a live example of it. A brutal road accident in the Medak, Telangana killed two bike riders. The people coming from the bike on the road collided with the sudden open door of a pickup van. After which the bike riders fell on the road and the truck coming from behind crushed them. A man riding on the bike died on the spot, while a woman traveling with him died in the hospital.