शाहीन बाग का रास्ता अभी भी बंद है. अभी भी शाहीन बाग में धरना जारी है लेकिन मुमकिन है कि आज वहां से खुशखबरी आएगी क्योंकि बातचीत के लिए लगातार दूसरे दिन वार्ताकारों की टीम शाहीन बाग जाने वाली है. क्या पता राउंड टू में ही बात बन जाए और शाहीन बाग में सुलह का रास्ता खुल जाए. एक दिन बाद यानी आज वार्ताकार संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह फिर से शाहीन बाग का रुख करेंगे. फिर से कोशिश करेंगे कि बुधवार को जहां सुलह की उम्मीद रुकी है वहीं से नई शुरुआत की जाए. पहले दिन की मुलाकात में शाहीन बाग का कोई हल नहीं निकल सका क्योंकि कई प्रदर्शनकारियों की ओर से आवाज आई कि जबतक सीएए, एनआरसी और एनपीआर को वापस नहीं लिया जाता वो शाहीन बाग के धरना स्थल से नहीं हटेंगे.