दुनिया आज एक ऐसी घटना की गवाह बनने जा रही है जो कई सालों में कभी कभार देखने को मिलती है, वो है सूर्यग्रहण. आंशिक सूर्यग्रहण तो अक्सर होते रहते हैं लेकिन आज होने वाले सूर्यग्रहण का नजारा ऐसा होगा जो दशकों में एक बार दिखाई देता है. आज सूरज की शक्ल रिंग ऑफ फायर यानी आग के छल्ले जैसी दिखेगी.