महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिसवालों के दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला औरंगाबाद के शिवाजी नगर का है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में किसी पारिवारिक मामले को लेकर कहासुनी हुई और फिर धीरे धीरे हाथापाई शुरु हो गई. पुंडलिक नगर पुलिस थाने में एक दूसरे के विरोध में शिकायत दर्ज कराई गई है. दोनों पुलिस कॉन्स्टेबल समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
In Shivaji Nagar of Aurangabad, scuffle between two families of policemen took place. The whole incident was captured on the CCTV. In the whole incident, 3 people are seriously injured. An FIR has been registered against these two police constables and 10 others. Watch full report.