गंगा और यमुना में आई बाढ़ से संगम जाने वाले सभी रास्ते डूब गए हैं. संगम के आस-पास जिन सड़कों पर कुछ दिन पहले वाहन फर्राटा भरते थे, आज वहां नावें चल रही हैं. करीब एक हजार से ज़्यादा मकानों में बाढ़ का पानी घुसने से वहां रहने वाले लोग घर बार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं. इलाहाबाद में गंगा और यमुना दोनों ही नदियां अब भी खतरे के निशान से तकरीबन एक मीटर नीचे बह रही हैं. दोनों नदियों का पानी अब निचले इलाकों और रिहाइशी बस्तियों में घुसने लगा है. बाढ़ का पानी शहर के दारागंज, सलोरी, बघाड़ा, शिवकुटी, मीरापुर, करेलाबाग और राजापुर मोहल्ले में घुस चुका है.
Ganga river water level increased flood like situation in allahabad
Heavy rains in various parts of Uttar Pradesh water level of river Ganga increased. creating flood-like situation in Allahabad city. Water-logged in streets and flooded localities due to sangam water level increased.
Heavy rains in various parts of Uttar Pradesh water level of river Ganga increased. creating flood-like situation in Allahabad city. Water-logged in streets and flooded localities due to sangam water level increased.