यूपी के अमरोहा में आग ने पूरा कारखाना राख कर दिया. भीषण आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. आग की लपटें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण थीं. राहत की बात ये है कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ.
fire broke out in factory due to short circuit in Amroha. Fire tender successfully doused the fire.